MAIHAR शासन द्वारा नियुक्त पुजारी अशोक शर्मा के पूजा पाठ श्रृंगार में कांग्रेस नेता चूड़ामणि बढोलिया द्वारा उत्पन्न किया जा रहा व्यवधान

0
95

MAIHAR पत्रकार कार्यकर्ता संघ द्वारा आयोजित बैठक में सभी पत्रकार साथियों द्वारा आज गोलामठ मंदिर के पुजारी श्री अशोक शर्मा की समस्या सुनी गई एवम उनके अधिकारों की लड़ाई को पत्रकार संघ हर कदम से कदम उनके साथ है क्योंकि शासन द्वारा नियुक्त पुजारी को पूर्ण अधिकार होता है की वह अपने विधि विधान पूजा पाठ श्रृंगार की पद्धति करे पर वही कांग्रेस नेता चूड़ामणि बढोलिया द्वारा कहां जा रहा है की राजा के जामने से हमे सनद (पट्टा) प्राप्त है मंदिर में सम्पूर्ण अधिकार हमे दिये गए है और वही मंदिर के पुजारी अशोक द्वारा करवाये जा रहे श्रृंगार को बंद करवाकर अब वह खुद श्रृंगार करवा रहे है और खुद को ही श्रृंगारी पुजारी बता रहे है जो शासन की जाँच का विषय क्योंकि पत्रकारों द्वारा जब अशोक शर्मा जी द्वारा जो मंदिर दस्तावेज दिखाए गए उन्हें देखकर एक बात स्पष्ट होती है की मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन है गोलामठ मंदिर की चढ़ोत्तरी में चूड़ामणि बढोलिया परिवार का हिस्सा है, वही पूजा पाठ श्रृंगार संबंधित नियम शासन द्वारा नियुक्त पुजारी अशोक शर्मा के हिसाब से होगा मामले में अशोक शर्मा द्वारा मैहर SDM को आवेदन दिया गया है और चूड़ामणि बढोलिया द्वारा मैहर कोतवाली में आवेदन दिया गया है देखना होगा की शासन द्वारा क्या बिधि सम्मत कार्यवाही की जाती है|

image 88

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here