पनागर में महगवां रोड ग्राम बघोड़ा पुलिया के नीचे सुनील पटैल के खेत के पास बोरी में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को तुलसी बर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बघौड़ा ने बताया था कि वह सुनील पटैल के खेत में सिचाई का काम करता है दिंनाक 2-3-23 को सुवह से खेत में सिचाई कर रहा था साथ में सुनील पटैल भी थे सिचाई का काम खत्म होने से सुनील पटैल के साथ सिचाई वाले पाईप इकट्ठा कर रहे थे दोपहर लगभग 2-20 बजे पुलिया के नीचे पड़े पाईप को उठाने गया तभी पुलिया के नीचे अंदर कंबल में लपेटा पैर का हिस्सा जूट के बोरा में डला ऊपरी हिस्सा प्लास्टिक की सफेद बोरी में ढका पीेले रंग की नायलोन की रस्सी से बंधा हुआ शव दिखाई दिया, उसने खेत मालिक सुनील पटैल केा बताया, शव किसी अज्ञात पुरूष जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है जिसके साथ मारपीट कर हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से महगवंा रोड ग्राम बघोड़ा स्थित पुलिया के नीचे डाला गया है। घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। घटित हुयी घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन मौके पर पहुॅचे । वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफएसएल टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
दौरान मर्ग जांच के घटना स्थल के निरीक्षण एवं मृतक के शरीर पर दिख रहे चोट के निशान के आधार पर प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी द्वारा अज्ञात मृतक के साथ मारपीट कर हत्या कारित कर शव को छिपाने के उद्देश्य से महगवा रोड ग्राम बघोड़ा स्थित पुलिया के नीचे शव केा कम्बल बोरी बोरा की मद्द से लपेटकर रस्सा बांधकर डाला जाना पाये जाने पर दिनॉक 3-3-23 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं घटना स्थल पहुंचे एवं घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियों को अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पनागर उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। पतासाजी के दौरान मृतक की पहचान सुनील गौंड उर्फ सुखचैन भवेदी उम्र 28 वर्ष ग्राम बीजादांडी जिला मण्डला के रुप हुई।
गठित टीम को पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक सुनील के अपने जीजा सुखदेव सिंह निवासी ग्राम डुंगरिया थाना बीजादांडी जिला मण्डला से बहन को लेकर अच्छे सम्बंध नहीं थे। जानकारी मिलने पर मृतक के जीजा सुखदेव सिंह को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ पर पाया गया कि सुखदेव अपनी पत्नि के साथ अक्सर वाद विवाद कर मारपीट करता था जिस कारण सुखदेव की पत्नि अपने मायके चली गयी थी। मृतक साले के जीजा से पूर्व से ही संम्बंध अच्छे नहीं थे। घटना दिनॉक को ग्राम सूरतलाई स्थित शेखर पटेल के वर्क शाप में जीजा-साला तथा सूरज एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे, शराब पीते समय साले का बहन को लेकर जीजा से विवाद हो गया, विवाद के चलते जीजा सुखदेव एवं सूरज ने सुनील के साथ मारपीट कर हत्या कर दी, तथा साक्ष्य छिपाने के उद्देशय से शव को बिना नंबर के ट्रैक्टर से, सूरज एवं शिवराज सिंह गौंड की मदद से लोड कर ले जाकर ग्राम बघौडा पुलिया के नीचे फेंक दिये थे। आरोपी सूरज एवं शिवराज सिंह गौड को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियेां की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर का टैक्टर जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय भूमिकाः- अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी पनागर उप निरीक्षक अंबुज पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राममिलन, विनोद शर्मा, आरक्षक विनय जयसवाल, देशपाल सिंह, विवेक चौधरी, द्वारिका मिश्रा, रहिश अली एवं नुनसर चौकी प्रभारी उप निरी. दुर्गेश मराबी एवं थाना पाटन के उप निरी आकाशदीप साहू सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक आदित्य, दुर्गेश की सराहनीय भूमिका रही ।