Saturday, December 6, 2025

REWA त्यौंथर विद्युत् मंडल में कर्मचारी बेलगाम,फर्जी मीटर नंबर और फर्जी रीडिंग फीड करके मनमानी बिल भेजा जा रहा

त्योंथर विद्युत मंडल में ग्राम पंचायत तुर्कागोंदर में पदस्थ मीटर रीडर की मनमानी चालू है। लोगों द्वारा बताया गया है मीटर रीडर का रवैया भी ठीक नही है। जेई मीटर रीडर की मनमानी पर लगाम लगाने में नाकाम हैं। ये मीटर रीडर पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। उपभोक्ता के घर गए बिना अपने घर बैठकर फर्जी मीटर रीडिंग फीड कर रहे हैं। जिसका खामियाजा समय पर बिल जमा करने वाले उपभोक्ता भुगत रहे है। साथ ही उपभोक्ताओं को मनमानी बिल भेजा जा रहा है। ग्राम पंचायत तुर्कागोदर के कई नियमित रूप से बिल जमा करने वाले उपभोक्ता मीटर रीडर की मनमानी से परेशान है। शिकायत करनें के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। बिजली विभाग को चाहिए गलत रीडिंग भेजे गए उपभोक्ताओं के बिल अविलंब सुधारा जाय ताकि उपभोक्ताओं का आक्रोश कम हो सके। ताज्जुब तो तब होता है जब बिजली विभाग कुछ दिन पहले ही अनमीटरेड कनैक्शन का क्यूआर कोड घरेलू कनेक्शन का चिपका कर गया हो और बिल फर्जी मीटर नंबर और फर्जी रीडिंग भरकर उपभोक्ता के घर भेज दिया जाता है। मीटर रीडर से जब जानकारी मांगी गई तो बोलता है की मीटर लगवाने का आवेदन दो विभाग में। जब मीटर घर में लगा नही तो मीटरेड बिल और रीडिंग कहां से भर कर उपभोक्ताओं को भेज रहा है??? जेई का फोन कभी लगता ही नहीं है। यहां तक WhatsApp करने पर भी जेई के द्वारा कोई उत्तर नही दिया जाता।

image 76

MP East Discom, Jabalpur त्यौंथर विद्युत मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत तुर्का गोंदर में तैनात मीटर रीडर द्वारा उपभोक्ताओं को धमकी देना शुरू कर दिया गया है। मीटर रीडर द्वारा कभी उपभोक्ता के घर आकर रीडिंग नही ली जाती इनकी मनमानी से जनता त्रस्त हैं रेगुलर बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को फर्जी मीटर नंबर और फर्जी रीडिंग फीड करके मनमानी बिल मीटर रीडर के द्वारा अपने घर बैठे फीड करके उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है। मीटर रीडर उल्टे उपभोक्ता को ही धमका रहा है। लगता है बिजली मंत्री भी मीटर रीडर ही बने हुए हैं। इनकी मनमानी पर लगाम लगाने में जेई और डी ई भी सक्षम नहीं हैं। दादागिरी मीटर रीडर द्वारा दिखाया जा रहा है। ये धमकी मीटर रीडर द्वारा मुझे व्हाट्सएप पर दी गई है।

image 77
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores