सतना जिले के मैहर जनपद पंचायत के ग्राम घुनवारा में नाली की साफ़ सफ़ाई को लेकर सीएम हल्पालाइन 181 में शिकायत स्थानीय निवासी अनिल कुशवाहा ने दर्ज कराई थी, जो कि नाली की साफ़ सफाई कई सालों से नहीं की गई थी, जिसके कारण नाली बझी (बंद) हुई थी एवं कीड़े मकोड़े मच्छरों की पैदावार लगातार बढ़ती जा रही थी बदबू से ग्रस्त मोहल्लेवासी बीमार भी हो रहे थे, मुख्य बात मच्छरों के कारण डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का ज्यादा खतरा था विभिन्न गतिविधियों को देखकर 181 पर शिकायत की गई थी, बड़ी बात ये है कि अनिल कुशवाहा पत्रकार भी हैं जों आपने क्षेत्र की विभिन्न समस्या को उजागर करते रहते हैं जिससे बौखलाए हुए सरपंच और सचिव मिलीभगत करके स्थानी निवासी अनिल कुशवाहा के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी भी दी जा रही है, सरपंच और सचिव का मिलीभगत कर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योजनाओं में भ्रष्टाचार जोरों पर चल रहा है स्थानीय निवासी होने के कारण पत्रकार अनिल कुशवाहा को दबाने का काम किया जा रहा है, यहां तक की धमकियां भी दी जा रही है कि सभी सरकारी योजनाओं से नाम काटने की.






Total Users : 13161
Total views : 32012