बिग ब्रेकिंग विदिशा जिले के कुरवाई से बड़ी खबर ग्राम घटवार पर कुरवाई सिरोंज मार्ग स्टेट हाईवे पर बरात लेकर जा रही बस और पिकअप की हुई टक्कर इस भीषण दुर्घटना में करीब 20 ज्यादा घायल हुए जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से कुरवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से विदिशा रेफर जिला चिकित्सालय किया गया है एवं इस दुर्घटना में अभी वर्तमान में एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है स्थानीय अधिकारी प्रशासन एवं स्थानीय विधायक हरि सिंह सप्रे मौके पर मरीजों को विदिशा पहुंचाने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं मृतक जसरथ सिंह निवासी नारायण खेड़ा.






Total Users : 13161
Total views : 32012