जवा पूरे देश मे बड़े धूम धाम से होली का त्यौहार मनाया गया, वही रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत होली को देखते हुए पुलिस द्वारा गली मोहल्ले चौराहों में विशेष नजर रखी गई। पुलिस ने लगातार भ्रमण जारी रखा, रामबाग लटियार पतेरी पटियारी दिव्यगवा, रिमारी मौहारिया वीरपुर बडाछ उपरवार अंसरा, हरदोली हड़हाई, बरहुला शिवपुर, देवरी, सहित कई गावो का भ्रमण कर पुलिस ने लोगों से शांति से होली खेलने की अपील की वही हुडदागियों पर कडी नजर भी पुलिस द्वारा रखी गई.पनवार क्षेत्र के कई जगहों में पुलिस का भ्रमण लोगो को शांति से होली खेलने की अपील की .







Total Users : 13158
Total views : 32009