मैहर तहसील अंतर्गत नादन सर्किल में आदिवासी जन जागृति कार्यक्रम रखा गया एवं होली मिलन समारोह रखा गया 12 मार्च 2023 को माननीय गुलजार सिंह मरकाम कमल सिंह मरकाम राजाराम को राम गरीब कोल मुख्य अतिथि रहेंगे जैसा कि आदिवासी समाज का कहना है कि हमारे समाज को गुमराह करके बीजेपी सरकार गुमराह कर रही कभी जाति के नाम पर तो कभी बिरसा मुंडा के नाम पर हमारे समाज को गुमराह कर रही हैं अब हमारा समाज ठान लिया है कि विधायक मंत्री सांसद सीएम आदिवासी समाज ही होगा शिवराज मामा आए हैं हमारे समाज का भला करने नहीं हुआ आदिवासी समाज का इसलिए हम आदिवासी समाज का समारोह जन जागृति कार्यक्रम जगह जगह रख रहे हैं बीएल रावत माहेदर ने कहा की मै अपने समाज को जगाने का काम कर रहा हू हमारा समाज आगे बढ़े और आगे एक संगठनात्मक कार्यक्रम करें और आगे बढ़े आदिवासी सीएम जरूरी है आदिवासी विधायक जरूरी है कि मध्य प्रदेश में शिवराज मामा मध्यप्रदेश को अस्त-व्यस्त कर के रख दिए इसलिए हम चाहते हैं कि हमारे होली मिलन समारोह में हमारे समाज के आदिवासी समाज के सभी नेतागण एवं जनता जनार्दन माताएं भाई बहन बेटी बुजुर्ग सबसे मिलन समारोह होगा और मुलाकात होगी मुलाकात होने के पश्चात हम संगठन भी अपना बना रहे हैं ताकि हमारा समाज शिक्षित बने संगठित रहो संघर्ष करें आगे बढ़े और सत्ता पाने के काबिल हो सके और यह हम आदिवासी इस देश पर इस देश के कुर्सी पर राज करने के योग्य बन सके
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar MAIHAR आदिवासी समाज जनजागृति एवं सम्मान समारोह जनसभा एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम नादन में रखा गया आदिवासी समाज ने भरा हुंकार