Friday, December 5, 2025

ग्राम पंचायत बडाछ में पहुंची विकास यात्रा सिरमौर विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

जवा जनपद अंर्तगत ग्राम पंचायत बडाछ में विकास यात्रा सिरमौर विधायक के नेतृत्व मे पहुंची जहा सरपंच प्रदीप सिंह ने उनका गजमाला से जोरदार स्वागत किया व समाजसेवी सालिकराम त्रिपाठी ने स्वागत गीत सिरमौर विधायक के स्वागत में पेश किया आपको बता दे कि सबसे पहले माता सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना की गई इसके बाद सिरमौर विधायक ने कई कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया वही सिरमौर विधायक के साथ आए हुऐ अतिथियों का माल्यार्पण से जोरदार स्वागत किया गया वही ग्राम पंचायत के आदिवासी भाईयो ने होली के त्यौहार को देखते हुए फाग से विधायक सिरमौर का स्वागत किया गया वही सिरमौर विधायक ने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से सभी वर्गों के लोगो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ मिले वही उन्होनें कहा आज हर जगह पक्की सड़क,24 घंटे बिजली , और नल जल योजना के माध्यम से पानी देने का काम सरकार कर रही है विगत 15 माह के लिए कमलनाथ की सरकार बनी जिसमे गरीब किसान के साथ इस सरकार ने बहुत धोखा किया अपने किए गए वादे भी नही पूरे किए वही कई संचालित योजनाओं को बंद करने का काम किया इसी लिए ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चली गिर गई वही सरपंच प्रदीप सिंह दीपू ने सिरमौर विधायक को राजऋषि की उपाधि देकर उनको अंग वस्त्र और उनको तस्वीर देकर सम्मानित किया वही कार्यक्रम में समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने भी अपने विचार रखे बही मंच का सफ़ल संचालन विमलकांत गौतम ने किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पियारिया महराज, पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष रविराज विश्वकर्मा भाजपा नेता दिनकर द्विवेदी कंचन मिश्रा मंडल महामंत्री अखिलेश सिंह, सरपंच रमाकांत यादव प्रतिनिधि चंपागढ़ विकास सिंह, बरौली ठाकुरान सरपंच प्रकाश सिंह कुशल डगडैया सरपंच कुंदन सिंह पिंटू, अंदवा सरपंच आलोक सिंह, भुंगाव सरपंच गुरु प्रसन्न सिंह, पुष्पराज सिंह परिहार रामकांत यादव गुरु प्रसाद त्रिपाठी, नारायन गौतम, फूलचंद्र पांडेय, प्रदीप त्रिपाठी कल्पना सिंह, शिव शंकर सिंह, देव कुमार पांडेय कुंजबिहारी सिंह जनपद जवा के समग्र सुरक्षा अधिकारी अमित पांडेय एपीओ नागेन्द्र सिंह उपयंत्री प्रतापवर्धन सिंह पटवारी हीरा लाल कोल, सचिव मुन्ना लाल कोल, जीआरएस सीता राम कोरी, रणधीर सिंह, ठाकुरदीन यादव, मया लाल नापित, श्रीपाल चर्मकार, रामबाबू कोल शिव मोहन कोल, जय करण कोल, अमोल सिंह आशुतोष सिंह अमित सिंह, पूर्व सरपंच बृजलाल साहू, अभी शंकर कोल, थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह, सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे.

image 10
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores