VIDISHA कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के बरवाई एवं भाल बामोरा पंचायत में केंद्र सरकार की महंगाई का पुतला दहन किया ।

0
204

विदिशा जिले के कुरवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवाहन पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री सुभाष बोहत एडवोकेट के नेतृत्व में भाल बामोरा एवं बरवाई में केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलैंडर मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जंगी प्रदर्शन किया गया और दोनों ही पंचायतों में केंद्र सरकार द्वारा बढाई गई महंगाई का पुतला दहन कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गैस सिलेंडर पर शीघ्र महंगाई कम करने बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की गई ।

इस अवसर पर सुभाष बोहत एडवोकेट पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ने कहा कि भारत सरकार हो या मध्य प्रदेश की राज्य सरकार महंगाई बेतहाशा बढ़ाने का कार्य कर रही है लोगों के चूल्हे जलना बंद हो गए हैं किसान,दुकानदार,व्यापारी कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जो महंगाई की मार से अपनी दिनचर्या नियमित चलाने से वंचित ना हुआ हो ।

बोहत ने कहा कि जब 15 महीने में श्री कमलनाथ जी की सरकार आई थी तब उन्होंने इंसान के दुख सुख के साथ गाय माता।के दुखों का निवारण कार्य भी किया था ।
इसीलिए उन्होंने हर पंचायत में गौशाला बनाकर गौ माता की रक्षा के लिए कार्य किया था ।
पेंशन ₹300 से बढ़ाकर सीधे ₹600 की थी 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि विधानसभा में उनके कृषि मंत्री कमल पटेल ने जवाब देकर बताया था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों का ₹ एक लाख तक का कर्ज माफ किया है ऐसी अनेकों योजनाएं कमलनाथ ने अल्प समय में प्रदेश को दी थी ।

लेकिन भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार झूठे वादे करके जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के जिम्मेदार कार्यकर्ता और पदाधिकारी फैज मोहम्मद, योगेश राठोर, उमेश रानू तिवारी, हनीफ खान डालडा,नजीर खान मंसूरी, राजेंद्र सिंह दांगी सरपंच मेहरा, वीरेंद्र सिंह दांगी,श्याम सिंह दांगी, सुरेंद्र राजपूत, नीरज श्रीवास्तव, खुमान सिंह विश्वकर्मा, आसाराम केवट,राजीव साहू,हाजी नदीम जावेद खान, बंटी सक्सेना सहित पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाषिनी बोहत एवं वसुंधरा बोहत सहित अन्य महिलाएं भी उक्त आंदोलन में शामिल हुई ।

सुभाषिनी बोहत प्रदेश अध्यक्ष महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ एवं जिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री ने कहा यह दुर्भाग्य की बात है की महिलाओं और बेटियों को केंद्र और राज्य की सरकार अनेकों प्रकार के झूठे आश्वासन और घोषणाएं करके ठगने का प्रयास कर रही है हर मोर्चे पर माता बहनों का अपमान किया जा रहा है प्रदेश सरकार ने ₹1000 देने की हे जो झूठी घोषणा की है उसके पहले ही घरेलू गैस सिलेंडर पर ₹50 प्रति सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 350 रुपए बढ़ाकर कई गुना कीमत माता बहनों के चूल्हे से वसूल ली है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here