Friday, December 5, 2025

SATNA केजेएस इच्छा पूर्ति मंदिर की 6 वीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय समारोह संपन्न

सतना । केजेएस इच्छापूर्ति मंदिर छठवीं वर्षगांठ पर विगत गुरुवार एवं शुक्रवार को दो दिवसीय पूजन समारोह विधि विधान से सम्पन्न हुआ । केजेएस सीमेंट मैहर आवासीय कॉलोनी में निर्मित यह मंदिर अपनी नक्काशी एवं खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध यहां दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता केजेएस सीमेंट के चेयरमैन पवन अहलूवालिया उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इन्दु अहलुवालिया एवं बड़ी बेटी श्रीमती शिवांगनी अहलूवालिया ने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा छठवीं वर्षगांठ पर सूक्ष्म धार्मिक क्रियाकलापों के साथ पूजन शुरुआत की । वाराणसी आए ग्यारह विद्वान पंडितों ने वैदिक विधि के साथ हवन पूजन आरंभ कराया अहलुवालिया परिवार के कई शुभचिंतक पूजन में सपरिवार शामिल हुए जिनमें विक्रम सिंह पिंटू , संजीव भल्ला , शैलेन्द्र नेमा , ज्ञान शुक्ला , प्रदीप अरोरा गुलशन अरोरा एवं पवनसुत माइनिंग के संचालक शिशिर शुक्ल प्रमुख थे । इस बार के समारोह की विशेषता रही कि हवन पूजन सफेद संगमरमर से निर्मित नई यज्ञशाला में संपन्न हुआ । इस यज्ञशाला से मंदिर की खूबसूरती में चार चाँद लग गए हैं । जमीन से 62 फुट ऊंचा इच्छाधाम मंदिर सुंदर फुलवारी और पाषाण कलाकृतियों घिरा है । मंदिर के सामने स्थित रंगीन फव्वारे की शोभा देखते ही बनती है । मंदिर सार्वजनिक तौर पर खुलते ही यहाँ दर्शनार्थियों के अलावा ऐसे लोगों की भीड़ जुटती है यहाँ बगीचे में फूलों व यहाँ बनी कलाकृतियों के पार्श्व में बैठ कर सेल्फी लेने आते हैं ।

image 4


नियंत्रण एवं सुविधापूर्वक दर्शनों के मंदिर प्रबंधन समिति ने सुरक्षा प्रहरियों नियमित ड्यूटी लगा रखी है । मंदिर मुख्य गर्भगृह सहित कुल पांच गर्भगृह जिनमें क्रमशः मां दुर्गा , श्री लक्ष्मी नारायण गोपाल रामदरबार शिव नंदी एवं हनुमान की विलक्षण प्रतिमाएं विद्यमान हैं । इस मंदिर में छठवीं बार नए ध्वज लगाए गए वर्षगांठ पर इन्हें बदला जाता है । मंदिर बगल में बनी यज्ञ वेदी व पूजा पंडाल आसीन विद्वान पंडितों के श्री मुख से दो निरंतर वैदिक मंत्रों के उच्चारण का सतत प्रवाह यहाँ चलता रहा । प्रसाद वितरण इस पूजन समारोह का समापन हुआ अहलूवालिया सहित कैजेएस कार्यकारी निर्देशक कर्नल ( रिटा ) नीरज वर्मा, पूर्णकालिक निदेशक के.एस सिंघवी, प्लांट हेड आर.के. वर्मा, एचआर प्रमुख एस.के. सिंह, विपणन प्रमुख टी.सी. जैन, महाप्रबंधक बी.के. त्रिपाठी, कामर्शियल हेड सत्येन्द्र राय, प्रोजेक्ट हेड के ठाकुर, प्रोसेस हेड अनिल कुमार सिंह, मेकेनिकल हेड अनिल निगम, इ. धीरज श्रीवास्तव, माईस प्रमुख विजय सिंह राठौर, एचआर महाप्रबंधक राजेश शर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अमलेश सिंह एवं उनके सहयोगीगणों ने इस दो दिवसीय धार्मिक समारोह के आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । जनसंपर्क अधिकारी निरंजन शर्मा ने बताया कि इच्छापूर्ति धाम अपरान्ह बजे से रात्रि 8 बजे तक आमजनों केलिए खुला रहता है ।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores