उचेहरा. मां शारदा के भक्त श्रद्धालुओं के साथ मैहर में दामोदर रोपवे के द्वारा अमनाक किराया बढ़ाकर की जा रही लूट के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उचेहरा ने एस.डी.एम. हेम करण धुर्वे को कलेक्टर सतना के नाम का ज्ञापन सौंपा कर रोपवे के द्वारा श्रद्धालुओं के साथ बेतहाशा वृद्धि करते हुए एक साथ34 रुपए बढ़ाकर की जा रही लूट को रोकने का आग्रह करते हुए लूट में सहमत देने वाले जिम्मेदारो के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही ज्ञात हो कि हेमकरण धुर्वे पूर्व में मैहर एसडीएम के साथ-साथ देवी जी क्षेत्र के प्रशासक भी रह चुके हैं प्रमुख रूप से आदित्य सिंह,उमेश गौतम, रजनीश शुक्ला सुधीर पांडे, विनय ताम्रकार लल्ले लाल बहादुर, रामजी कोल, श्रीभान कोल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






Total Users : 13161
Total views : 32012