SATNA 24 फरवरी को सतना जा रहे है तो ध्यान रखें

0
183

सतना में अमित शाह जी के कार्यक्रम शयरी जयंती कोल जनजाति महोत्सव के दौरान सतना शहर की यातायात व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किये जा रहे है। यह परिवर्तन शहर में होने वाली वाहनों की भीड़ भाड़ होने के कारण दिनांक – 24.02.2023 को निम्नानुसार यातायात व्यवस्था में कुछ मार्ग परिवर्तित रहेगे।

मेड़िकल कालेज प्रोग्राम में आमंत्रित अतिथियों के लिए प्रोग्राम स्थल पर आने का रास्ता रीवा पन्ना मुख्य मार्ग से होते हुए जेल रोड़ होते हुए केन्द्रीय जेल के मुख्य मार्ग के दाहिनी ओर के मार्ग से सीधें पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। इसी मार्ग पर आगे व्ही.आई.पी. पार्किंग भी रहेगी। किन्तु कोई भी वाहन मेड़िकल कालेज के गेट नं. 3 से आगे नही जा पाएगे (मेडिकल कालेज जाने हेतु कारगिल दावे के आगे सें जाने वाला मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा। कोई भी वाहन चालक इस मार्ग से मेड़िकल कालेज जाने का प्रयास न करे।

महोत्सव में आने वाले चार पहिया वाहन कुछ तो बदखर बाईपास से प्रवेश करेंगे। यह वाहन बिड़ला रोड, यू. सी. एल. तिराहा, सेमरिया ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए सेमरिया ब्रिज उतरकर दशमेष होटल, उतेली तिराहे पर दाहिनी तरफ के मार्ग से निर्धारित पार्किंग क्रमांक – 01 पर सभास्थल के पीछे पार्क होगे वही दूसरी ओर कुछ वाहन कारगिल ढ़ावा तरफ से आते हुए गहरानाला के पास से बायी ओर उतैली मार्ग से उपरोक्त सभास्थल पर पार्क होगे। सतना शहरवासियों से यह अपील की जाती है जिनकों रीवा, अमरपाटन, मेहर की ओर जाना है। वे अन्य परावर्तित मार्ग का उपयोग उपरोक्त मार्ग को छोड़कर करेंगे।

महोत्सव में आने वाली बस वाहन रीवा कृपालपुर मार्ग से एवं अमरपाटन खाना-खजाना मार्ग से एवं सोहावल लोहरौरा मार्ग से आएगे और ये वाहन कारगिल ढ़ाबा से लेकर खाना खजाना तिराहे के बीच स्थिति अपने निर्धारित पार्किंगों में खड़ी होगी। अतः इस मार्ग पर अत्यंत भीड़ भाड़ हमेशा बनी रहेगी। समस्त शहरवासियों से अनुरोध है कि इस मार्ग का भी उपयोग इस दौरान न करे। शहर की समस्त बसें जो बस स्टैण्ड से आ रही है या कही जा रही है। जैसे कि किसी बस को अमरपाटन जाना है तो वह बस स्टैण्ड से सोहावल, लोहरौरा बाईपास होते हुए अमरपाटन जाएगी। किसी भी बस का सेमरिया चौराहे से कारगिल ढ़ावा चौराहे तक जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। रीवा तरफ से आने वाली बसें बदखर, बाईपास से उतरकर बस स्टैण्ड पहुचेगी और इसी रास्ते से रीवा या अन्य दिशाओ की तरफ जाएगी। महोत्सव में आने वाले समस्त दो पहिया वाहन उतैली तरफ से चार पहिया वाले रास्ते से मुख्य पार्किंग स्थल क्रमांक – 01 में पहुचेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here