MAIHAR विकास यात्रा में ग्राम पंचायत झांझबरी के ग्रामीणों ने किया पटवारी का विरोध,सरपंच का आरोप पैसे लेने के बाद भी पटवारी नही करता काम

0
79

मैहर में इन दिनों प्रदेश सरकार की विकास यात्रा जन जन तक पहुंच रही है,कल विधासनभा के ग्राम झांझबरी में ग्रामीणों ने पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया,ग्रामीणों के समर्थन में सरपंच रावेंद्र मिश्रा ने विकास यात्रा प्रभारी सुष्मिता सिंह परिहार और प्रशासन की उपस्थिति में जल्द पटवारी हटाने कि मांग की, लोगो का आरोप है पटवारी पैसे लेने के बाद भी काम नही करता,घूसघोरी के मामले में मैहर राजस्व विभाग के कुछ लोग नित्य नए झंडे गाड़ चुके है पूर्व दिनों तहसील कार्यालय में हुई लोकायुक्त की कार्यवाही ने भ्रष्टाचार घूशखोरी प्रमाणित कर दिया है, सरपंच और ग्रामीणों ने पटवारी के न हटाए जाने पर आगे शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है|

image 139

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here