मैहर रोपवे किराया वृद्धि के संदर्भ में दीनबंधु अवतार जन सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र द्विवेदी जी जय भोले जी द्वारा रीवा आयुक्त को दिया गया ज्ञापन एवं मैहर अनुविभागीय अधिकारी को भी दिया गया ज्ञापन विदित हो कुछ दिन पूर्व रोपवे प्रबंधक द्वारा किराया वृद्धि की गई जिससे आम जनमानस को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा एवं अनेकों अनेक आंदोलन कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया किंतु रोपवे प्रबंधक अपनी मनमानी पर उतारू है देखा जाए तो पूर्व के अनुबंध को लेकर रोपवे प्रबंधक कतिई गंभीर नहीं है एवं अपनी मनमानी निरंतर जारी रखता हैं वीआईपी व्यवस्था करके मां शारदा दर्शन करने आए हुए दर्शनार्थियों के साथ में भी दुर्व्यवहार किया जाता हैं वीआईपी कल्चर वाले फ्री व्यवस्था लेकर सुलभता से दर्शन करने जाता हैं एवं वीआईपी कल्चर से आम दर्शनार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता,हैआम,दर्शनार्थी आपने आप को ठगा सा महसूस करता है उसी के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया श्री नरेंद्र द्विवेदी जय भोले जी द्वारा बताया गया रीवा आयुक्त द्वारा आश्वासन दिया हैं कि इस बारे में हम विचार, करके यथा शीघ्र किराया वृद्धि को हम कम करने के लिए प्रयास करेंगे।






Total Users : 13153
Total views : 32001