मैहर में स्वर्णकार समाज का प्रदेश स्तरीय चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ, इसमें समाज के हजारों लोगों ने प्रदेश के कोने-कोने से चुनाव में भाग लिया, चुनाव मे अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला मुरारी लाल सोनी सतना, सुधीर सोनी रीवा के बीच था, इसी प्रकार प्रबंध कार्यकारिणी में भी कई प्रत्याशी कार्यकारिणी के लिए अपना भाग आजमा रहे हैं, उक्त चुनाव में समाज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी, राम प्रकाश सोनी, सुरेश कुमार कटनी, के अलावा देवदत्त सोनी, ब्रजकिशोर सोनी, लालन भैया, छेदीलाल सराफ, बिलासपुर दुर्गा प्रसाद सोनी, बिलासपुर विनोद सोनी, पेंड्रा कृष्ण चंद्र, शहडोल मनु सर्राफ, शहडोल रंगलाल, बिलासपुर राजेंद्र सोनी, शिवनी मधवास सोनी, रीवा टिंकू सोनी, मनेंद्रगढ़ अमित सोनी, एक केस सतना बनवारी सोनी सतना सुरेश देने वाले ललित सोनी बूफर सोनी अमानगंज मथुरा प्रसाद सोनी कटनी मथुरा प्रसाद सोनी सिमरिया आदि लोग उपस्थित रहे.
सूत्रों द्वारा बताया गया की सुधीर सोनी रीवा मुरारी लाल सोनी सतना के बीच चुनाव हुआ जिसमें मुरारी लाल सोनी 4 वोटो विजयी हुए बिना घोषणा परिणाम जारी किए सुधीर सोनी द्वारा रीकॉउंटिंग की अपील की गई जो कि मान्य नही की गई मत पेटी को मुरारी लाल सोनी द्वारा अपने कब्जे ले लिया गया और विवाद की स्थिति बनी मामला पंहुचा मैहर थाना.
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar मैहर में स्वर्णकार समाज का प्रदेश स्त्री चुनाव प्रक्रिया, समाज के हजारों लोग प्रदेश के कोने-कोने से चुनाव में भाग लिया,चुनाव दौरान विवाद की खबरे