पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेकलाल एसडीओपी मऊगंज नबीन दुबे के निर्देशन मे थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीस सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे हमराह स्टाफ के ग्राम हकरिया नं. 02 सजीमना अहर से, एक आरोपी के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अबैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को पहुचाया सलाखों के पीछे।
विवरणः- दिनांक 19.02.23 को दौरान देहात भ्रमण मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हकरिया नं. 02 सजीमना अहर मे अपने सिंचाई पम्प के पास बने झोपडी मे जितेन्द्र मिश्रा अबैध गांजा विक्री कर रहा है कि सूचना पर ग्राम हकरिया नं. 02 सजीमना अहर सिंचाई पम्प के पास वनी झोपडी मे हमारह स्टाप के मदत से घेरा बंदी कर आरोपी जितेन्द्र मिश्रा पिता रामनिवास मिश्रा उम्र 32 वर्ष नि. हकरिया नं. 02 सजीमना अहर की झोपडी मे तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अबैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसे समक्ष गवाहो के जप्त किया जाकर आरोपी के विरुध्द आपराध धारा 8,20,बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
नाम पता गिरफ्तार आरोपीः– जितेन्द्र मिश्रा पिता रामनिवास मिश्रा उम्र 32 वर्ष नि. हकरिया नं. 02 सजीमना अहरी थाना नईगढी जिला रीवा (म.प्र.)
जप्त मसरुकाः- एक किलो 158 ग्राम अबैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 6000/रु
सराहनीय भूमिकाः- उनि जगदीस सिंह ठाकुर सउनि माने खान सउनि अजय पाण्डेय आर. अमित पाण्डेय आर. मनीष पाण्डेय आर. रावेन्द्र कुशवाहा
नईगढ़ी पुलिस ने नशे के विरुद्ध ताबड तोड कार्यवाही करते हुए 01 किलो 158 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी को पहुचाया सलाखो के पीछे
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13157
Total views : 32008