Friday, December 5, 2025

लूट करने वाले ऑटो सवार चारों आरोपी चंद घंटों में पकड़े गए , घटना में प्रयुक्त आटो, चैन एवं छीने हुये रूपये जप्त

थाना लार्डगंज में आज दिनांक 20-2-23 की रात लगभग 1-15 बजे सुमित पाल उम्र 23 वर्ष निवासी राजीव नगर चेरीताल थाना कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19-2-23 की रात लगभग 9 बजे मोटर सायकल से अपने साथी निशांत एवं शिवम रजक के साथ पाटन वाईपास जाने के लिए निकला था, रात लगभग 9-30 बजे जैसे ही शताब्दीपुरम रोड प्रेस के सामने पहुॅचे  तभी बाजू वाली रोड से एक सवारी आटो में 4 लड़के आये एवं आटो उसकी मोटर सायकल के बगल में रोककर दोड़कर चारों ने घेर लिया एवं  सभी हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे एवं कहने लगे जेब में जो कुछ है निकालों उसने एवं उसके साथियों ने कहा कुछ नहीं है तो उन चारों में से एक लड़के ने उसके गले से चांदी की चैन झपट्टा मारकर तोड़ दी एवं लम्बे कद के लड़के ने उसके साथी निशांत सोनी की जेब में रखे 200 रूपये निकाल लिये एंव आटो से भाग गये। उसी समय पुलिस की गाड़ी की आवाज आई हम लोग दौड़कर पुलिस वालों के तरफ गये एवं घटना के संबंध में बताया। रिपोर्ट पर धारा 394, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
         घटित हुयी घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किए जाने पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण ) श्री संजय कुमार अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना लार्डगंज की टीम द्वारा चारों आरोपी शहजाद खान उम्र 23 वर्ष निवासी कटरा अधारताल, सिराज उर्फ शहवाज उम्र 20 वर्ष निवासी दुर्गानगर कटरा अधारताल, मोहम्मद अजीज उम्र 20 वर्ष निवासी गली नम्बर 1 भटरिया हनुमानताल, शेख राजाबाबू उम्र 21 वर्ष निवासी मोहरिया को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त आटो एवं चांदी चैन एवं लूटे हुये 200 रूपये जप्त करते हुये  पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी लार्डगंज उप निरीक्षक श्रीमती संध्या चंदेल, चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, सहायक उप निरीक्षक रामप्रकाश तिवारी, प्रधान आरक्षक भगवान सिंह, अजगर खान की सराहनीय भूमिका।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores