Home विन्ध्य प्रदेश Satna SATNA ड्राइविंग लाइसेंस सुविधा अब 53 हजार केंद्रों पर ऑनलाइन : परिवहन मंत्री

SATNA ड्राइविंग लाइसेंस सुविधा अब 53 हजार केंद्रों पर ऑनलाइन : परिवहन मंत्री

0
SATNA ड्राइविंग लाइसेंस सुविधा अब 53 हजार केंद्रों पर ऑनलाइन : परिवहन मंत्री

सतना परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि परिवहन विभाग नागरिकों को और अधिक सहज और 16 तरीके से अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराने जा रहा है। एमपी ऑनलाइन के 53 हजार केंद्रों से अब आमजन ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस, सर्विस ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस, कंडक्टर के लिए नवीन लाइसेंस, सर्विसेज ऑफ सीएल हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। श्री राजपूत ने बताया कि यह सेवाएँ 16 फरवरी 2023 से एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान की जा रही है। अब नागरिक अपने घर के नजदीक किसी भी एमपी ऑनलाइन केंद्र से यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि साथ ही परिवहन विभाग में नवाचार के रूप में स्पीड पोस्ट से आवेदकों को उनके लाइसेंस घर बैठे उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इससे दूर दराज निवासरत आवेदकों को परिवहन कार्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। साथ ही एजेंट प्रथा से भी नागरिकों को राहत मिल सकेगी।

image 130

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!