Home विन्ध्य प्रदेश Maihar मैहर में ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभायात्रा

मैहर में ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभायात्रा

0
मैहर में ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभायात्रा

मैहर मे वीर छत्रपति शिवाजी महाराज युवा मंच मैहर की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ मैहर कचहरी परिसर के सामने स्थित मैदान से हुआ जिसके बाद शोभायात्रा मैहर नगर के प्रमुख मार्गों सरलानागर रोड, ओवरब्रिज, स्टेटबैंक चौराहा, कटनी रोड चौराहा, अल्लाउद्दीन चौक, घंटाघर, कटरा बाजार, कालीमाता चौक से होती हुई वापस सभास्थल पर समाप्त की गई। इस अवसर पर बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह(लल्लू भैया) ने बताया कि महान योद्धा और गोरिल्ला युद्ध नीति के प्रणेता छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने जीवन मे 236 युद्ध लड़े, जिनमें से एक भी युद्ध नहीं हारे। उन्होंने उस समय पर शासन कर रही आदिल शाही, कुतुबशाही और मुगलशाही को सभी लड़ाइयों में धूल चटाई और समूचे दक्षिण भारत पर विजय प्राप्त कर अखंड साम्राज्य की स्थापना की । उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी दुनिया भर की सभी सेनाओं में छत्रपति शिवाजी की बनाई गोरिल्ला युद्ध नीति का पाठ पढ़ाया जाता है। रैली को सफल बनाने में नागेंद्र सिंह (लल्लू भैया), कुर्मी समाज अध्यक्ष शारदा पटेल, सांसद प्रतिनिधि इंद्रपाल सिंह,चंद्रप्रकाश पटेल(छोटू भैया), उत्तम साकेत,बालेश सिंह, अमृत लाल पटेल, शैलेंद्र पटेल, दिलीप पटेल, रविंद्र सिंह, नितिन पटेल, विक्की सिंह, जागेश्वर पटेल, सुरेंद्र पटेल, युपेंद्र सिंह, प्रवीण पटेल, दुर्गेश, बाबू लाल सिंह, मणिराज सिंह, रणजीत सिंह, संतोष सिंह, प्रसन्न सिंह,अभिलाष सिंह, नीरज सिंह, धीरेंद्र, उदय पटेल तिघरा, उत्तम सिंह रजनीश पटेल, सत्येंद्र सिंह, कमलेश पटेल एवं बड़ी संख्या में वरिष्ठ तथा युवा साथियों ने योगदान दिया।

image 127

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!