आज हम बात करेंगे मैहर विधानसभा के भाजपा चुनावी गणित की जिसमे नेताओ द्वारा जोड़ जुगाड़ और अपना कद और पद के साथ टिकट के जुगाड़ के लिये पूरी जोर आजमाइस चालू हैजिसमे हम सबसे पहले बात करेंगे
शिवराज भाजपा
शिवराज भाजपा जिले के एक बड़े नेता के इशारे में काम कर रही है जो अभी कुछ दिन पूर्व संपन्न हुए नगरपालिका चुनाव में एन केन प्रकरेंण सफलता भी मिली पर अब उनके नेताओ की मैदानी क्षेत्र में बिल्कुल भी एक्टिव नही है और उनकी पकड़ जनता के बीच कमजोर बताई जा रही आगे नेता जी जाने !
महराज भाजपा
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मानी जाने वाली मैहर भाजपा मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं और विकाश यात्रा के सहारे गाँव गाँव और लोगो के बीच जा रहे है और वो सिर्फ इसलिये पुरजोर मेहनत कर रहे है की उन्हें पूरा भरोसा है की प्रदेश नेतृत्व उन्हें ही मैहर विधानसभा का प्रत्यशी बनाएगा आगे केंद्रीय भाजपा संसदीय कमेटी जाने !!
नाराज भाजपा
नाराज भाजपा का मतलब जो भाजपा में तो है पर अपने बयानों में माध्यम से अपनी ही पार्टी पर कटाक्ष करते रहते है और कथा भागवत के माध्यम से लोगो धर्म लाभ के साथ चुनावी विसात बिछा रहे है हालांकि ये मैहर की राजनीति के मजबूत खिलाड़ी रहे है ये किसी भी राजनीतिक पार्टी से मैदान में उतरे है सफलता ही हाथ लगी है आगे इनका क्या स्टैंड होगा मैहर की जनता नजर गड़ाए बैठी है ! बहरहाल जो भी हो इस बार मैहर चुनावी गणित बहुत जोरदार होगी क्योंकि भाजपा का प्रदेश नेतृत्व फूक फूक मैहर में कदम रख रहा है आगे मैहर की जनता जाने
मैहर विधानसभा में तीन तरह की भाजपा काम कर रही है शिवराज भाजपा , महराज भाजपा ,नाराज भाजपा
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13156
Total views : 32004