रीवा जिले के नगर परिषद डभौरा में श्रद्धा और उल्लास से हनुमान मंदिर से बस स्टैंड तक निकाली गई शिव बारात तथा सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक एवं बेलपत्र चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी। शिवालयों में बम बम भोले के जयकारे गूंज उठे। वहीं व्यापारियों द्वारा बस स्टैंड स्थित भोलेनाथ एवं हनुमान जी की मंदिर में भंडारा का आयोजन किए गए। साथ में भोलेनाथ के विवाहोत्सव अवसर पर लोगों को ठंडाई बांटी गई। महाशिवरात्रि पर्व का विषेश महत्त्व होने से श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। शिव बारात तथा भंडारा कार्यक्रम में उपस्थित सुनील केसरवानी रामजी गुप्ता जगत मेडिकल स्टोर रितेश केसरवानी डिजिटल दीपू गुप्ता (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि) अंशू केसरवानी संजय केसरवानी मनका प्रीतम केसरवानी सचिन केसरवानी राजू केसरवानी (चाकघाट) राजू केसरवानी (इलेक्ट्रॉनिक) अखिलेश केशरवानी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।






Total Users : 13163
Total views : 32014