रीवा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवालयों में लगने लगे सुबह से ही हर हर महादेव के नारे कोठी कंपाउंड शिव मंदिर रीवा किला महामृत्युंजय मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़ भक्तों द्वारा किए जा रहे हैं जगह-जगह भंडारे कई सामाजिक संगठन निकाल रही है भोलेनाथ की बारात

रीवा में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव बारात आयोजन समिति ने 5100 KG खिचड़ी का महाप्रसाद बनाकर किया एशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज इंदौर से रीवा पहुंची एशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम

ब्राह्मण मंडली द्वारा जीरो रोड सिरमौर लोकेश्वर नाथ मंदिर तक डीजे बाजे के साथ भव्य शिव बारात यात्रा निकाली गई







Total Users : 13157
Total views : 32008