MAIHAR: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा कहां है कि देश के गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह जी के मैहर आगमन को लेकर मां शारदा परीक्षेत्र मैहर मे गरीबों के आशियाने उजाडे जा रहे है. विषय को गंभीरता से लेते हुए श्री द्विवेदी ने कहा है कि निश्चित ही यह घोर निंदनीय कृत्य है। माई के परिक्षेत्र में किसी शासक की यात्रा की तैयारियों को लेकर गरीबों की रोजी-रोटी छीना जाना शासक के तानाशाह होने का उदाहरण है, और मुझे देश के गृहमंत्री जी से उम्मीद है कि वह गरीबों के आशियाने उजाड़ने के पक्ष में नहीं होंगे और यह सब जल्दी ही बंद होगा!