चाकघाट, त्योंथर विकास खंड के कई गांवों में जहां सरकार के अमृत सरोवर योजना की. लेकर तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य मंदगति से चल रहा वहीं कई निर्मित अमृत सरोवरों में पानी नदारद है। अमृत सरोवरों का काम और अंलकरण मानक के अनुरूप नही कराया गया है। आरोप है कि कुड़री में अमृत सरोवर के लिए अच्छा बजट मिलता किंतु कुछ दिनों के लिए रंगाई पोताई कराकर जिम्मेदार लोग पल्ला झाड लेते है।







Total Users : 13157
Total views : 32008