
मैहर-जन-जन के विकास के उद्देश्य निकाली जा रही प्रदेश सरकार की विकास यात्रा मैहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरहिया पहुंची l विदित हो कि विकास यात्रा में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आमजन तक सुचारू रूप से पहुंचाने और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए भाजपा के जनप्रतिनिधि घर घर द्वार द्वार पहुंचाकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं l सरकार की एक -एक योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके, जनहित के संकल्प का विस्तार-फिर एक बार” के अन्तर्गत ग्राम बरहिया पहुंची विकास यात्रा में पूर्व विधायक मैहर मोतीलाल तिवारी जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी,जी जिला पंचायत वार्ड 10 सदस्य श्रीमती जयंती महेश तिवारी, श्री सत्यभान सिंह मंडल अध्यक्ष मैहर विकास तिवारी ,जनपद सदस्य श्री सुदाम साकेत, युवा मोर्चा नादन अध्यक्ष श्री सुबोध मिश्रा,नरेंद पटेल विष्णु नथा पांडये ,ग्राम पंचायत सरपंच बरहिया मंजू जितेंद बंसल ,उपसरपंच श्री संतोष प्रजपती ,गणेश पटेल, रामेश्वर पांडये,विनय मिश्रा,शिवम जैसावाल, रामकरीपाल त्रिपाठी, सोनेलाल बंसल कछेलाल मुन्ना कोल, ग्राम,जनपद एवं जिला के प्रतिनिधि, मंडल एवं संगठन के पदाधिकारियों सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे l







Total Users : 13156
Total views : 32004