सरकार के बनाए नियमों का क्या होगा पालन,पूर्व दिनों भदनपुर निवासी राकेश सोनी ने एसडीएम कार्यलय में पत्र देकर सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर लगाई थी गुहार,लेकिन किसी ने आज तक नही दिया जवाब,जिसे लेकर आज आरटीआई आवेदन सौंप आवेदनकर्ता ने चाही अपने पत्र में हुई कार्यवाही की जानकारी,मामला आवेदनकर्ता के जीवन से जुड़ा जिस कारण आवेदनकर्ता ने लोक सूचना अधिकारी से 48घंटे के अंदर जानकारी उपलब्ध कराए जाने का किया आग्रह!







Total Users : 13158
Total views : 32009