मैहर।आगामी 24 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का मैहर आगमन होने जा रहा है। इस उपरांत देवी जी बंधा बेरियल के पास नए हेलीपैड का निर्माण कार्य किया जा रहा है।हेलीपैड का निरीक्षण करने पहुंचे मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा तहसीलदार मानवेंद्र सिंह एसडीओपी लोकेश डावर मैहर थाना टी आई अनिमेष द्विवेदी मैहर नगर पालिका सीएमओ रवि गुप्ता पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों सहित मैहर का तमाम अमला रहा मौजूद।
24 फरवरी को केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह विंध्य के सतना जिले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्य रूप से सतना कालेज में बने नए मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे एवं माँ शारदा के दर्शनों हेतु भी मैहर भी आ सकते हैं।







Total Users : 13152
Total views : 31999