Friday, December 5, 2025

रूपयों के लेन देन के विवाद पर अपहृत कर मारपीट करने वाले आरोपी चंद घंटो में पकड़े गये

थाना बरेला में दिनांक 15-2-23 की रात लगभग 9-30 बजे शुभम सेन उम्र 23 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला पुरानी बस्ती सालीवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 15-2-23 की दोपहर लगभग 2 बजे वह सत्तू चक्रवर्ती के होटल के बाहर खड़ा था तभी ग्रे कलर की स्विफ्ट कार में अमन चौधरी, राजा वंशकार, अशोक चपटा आये और बोले कि तुम्हें मिनी सेठ ने बुलाया है तो उसने कहा कि 10 मिनिट में आ रहा हूॅ तो राजा वंशकार , अशोक चपटा , अमन चौधरी उसके साथ गाली गलौज करते हुये उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाये और रेन बसेरा के अंदर लास्ट में टायलेट के पास बने रूम में लेकर गये और उसका लोवर एवं जैकेट टीशर्ट उतरवा दिये केवल अण्डरवियर पहने रहने दिया तथा उस पर लोहे के पाईप, डंडे से तीनों ने हमलाकर हाथ पैर पीठ, पेट, मुंह एवं सिर में चोटें पहुॅचा दी सभी पे पैसों के कारण उससे मारपीट किये हैं।
दिनांक 14-2-23 की रात लगभग 1 बजे उसका एवं अमन का विवाद हो गया था उसे अमन से 3 हजार रूपये लेने थे जो उसने अमन के एक झापड़ मारा और अपने 3 हजार रूपये ले लिये इसी बात को लेकर एवं मिनी सोनकर से उसने एक वर्ष पूर्व 50 हजार रूपये उधार लिये थे जिसके उसने 45 हजार रूपये चुका दिये हैं 5 हजार रूपये एवं ब्याज देना बाकी है इसी बात को लेकर सभी ने मारपीट की । जब उसने राजा वंशकार से मिनी सेठ को बुलवाया तो मिनी सेठ ने आकर उसे एक झापड़ मारा, फिर सभी लोग एक राय होकर बोले कि थाना में रिपोर्ट करेगा तो जान से खत्म कर देगें, राबिन नाम के व्यक्ति ने उसे रेन बसेरा से उसके घर सालीवाड़ा में एक्टिवा से छोड़ा था जब उसे सत्तू के होटल रिपोर्ट पर धारा 294, 365, 342, 323, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरेला श्री अनिल पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये थाना घमापुर पुलिस के सहयोग से आरोपी अमन चौधरी पिता सरन चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी पिंडरई बरेला, राजा वंशकार पिता बहादुर वंशकार उम्र 26 वर्ष निवासी शुक्ला होटल के पास लालमाटी घमापुर, अशोक उर्फ चपटा पिता लालाबाबा वंशकार उम्र 35 वर्ष निवासी सिद्धबाबा घमापुर को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ कर आरोपियें की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त शिफ्ट कार एमपी 20 सीडी 3126 तथा लोहे का एक पाईप, 2 डण्डे, जप्त करते हुये फरार मिनी उर्फ आकाश सोनकर की सरगर्मी से तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका- अपहृत कर मारपीट करने वाले आरोपियें को चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी बरेला श्री अनिल पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, सहायक उप निरीक्षक मनीष जाटव, उदय सिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश यादव, सेमनाथ, आरक्षक संदीप सतनामी एवं थाना घमापुर स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores