ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में श्री हरि वृद्ध आश्रम के निराश्रित निर्धन और बेसहारा बुजुर्गों की अनूठी होटल पार्टी हुई ,जिसमें उन्होंने एक आलीशान होटल में गरमा गरम दाल बाफले और लड्डुओं का ना केवल भोजन किया, बल्कि होटल में बुजुर्गों ने गाने गाकर डांस भी किया, इस दौरान होटल संचालक ने बुजुर्गों को उनके उपयोगी उपहार भेंट किए और फूल मालाओं से स्वागत किया, अवसर था विदिशा जिला मुख्यालय के होटल राजावत के 10 वर्ष पूर्ण होने का। गौरतलब है कि एक और जहां 50 से अधिक इन बुजुर्गो को उनकी ही अपनी संतानों ने केवल तिरस्कृत किया वल्कि उनके साथ मारपीट कर वृद्ध आश्रम आने मजबूर किया है वहीं होटल राजावत द्वारा समाज में बुजुर्गों की सेवा और सम्मान का ऐसा नायाब उदाहरण निश्चित ही, आज के युवाओं को प्रेरणा देता है । इस अवसर पर मंत्री प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई ने कहा की, भारतीय संस्कृति में भगवान राम ने जहां केवट को गले लगाकर और शबरी के जूठे बेर खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया था, वही ऐसा ही संदेश विदिशा की होटल राजावत में चरितार्थ होता हुआ दिखाई दे रहा है। पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई ने विदिशा के श्रीहरि वृद्ध आश्रम की अनुपम सेवा को समाज के लिए एक उल्लेखनीय उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री हरि वृद्ध आश्रम के संचालक वेद प्रकाश शर्मा ने होटल संचालक की इस सेवा को एक अनूठी सेवा बताया।