कानपुर देहात प्रशासन के सामने बेबस गरीब औेर असहाय ब्राह्मण परिवार घटना को याद कर रो रहा है, जलते छप्पर पर बुलडोजर चलाकर पत्नी और बेटी को जिंदा राख बना दिया गया, न घर बचा, न परिवार, और न ही मंदिर ब्राह्मण परिवार की सभी निशानी मिटा कर सरकार ने उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया।

थाना रूरा के मड़ौली गांव में ग्राम समाज की ज़मीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई. परिवार ने स्थानीय प्रशासन के एक कर्मचारी पर आग लगाने का आरोप लगाया है.जब झोपड़ी में आग लगी तो पीड़ित कृष्ण कुमार दीक्षित भी अंदर थे.कृष्ण कुमार दीक्षित ने मौके पर पहुँची मीडिया से कहा, “हम लोग अंदर थे. हम लोग निकल आए, वो (पत्नी और बेटी) नहीं निकल पाए.”







Total Users : 13157
Total views : 32008