[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

TYONTHAR वैवाहिक एवं परिचय सम्मेलन में शामिल होने अमरनाथ सोनी के नेतृत्व में सीधी पहुचे समाज के लोग

त्योथर सीधी में आयोजित स्वर्णकार समाज वैवाहिक एवं परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए स्वर्णकार समाज त्योथर के प्रभारी, अमरनाथ सोनी के नेतृत्व में सम्मेलन स्थल छत्रसाल स्टेडियम सीधी पहुंचे. जहां समाज के लोगों के सहयोग से समिति के द्वारा सम्मेलन स्थल में सुंदर व्यवस्था की गई वही पूरे मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से सीधी के सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारी संख्या में स्वर्णकार बंधुओं का आगमन हुआ. समाज के कई जोड़ों की शादी का रजिस्ट्रेशन सम्मेलन में पंजीयन कराया गया. जिसमें जोड़ों के विवाह के बाद उन्हें समिति एवं समाज के द्वारा गृहस्ती में उपयोग आने वाली चीजों का वितरण किया गया. पूरे वैदिक विधि विधान से जोड़ों की शादी सम्मेलन स्थल में बनाए गए मंडपो में, विद्वान पंडितों के द्वारा संपन्न कराई गई. समाज के लोग आपस में विवाह योग्य लड़के लड़कियों के लिए परिचय एक दूसरे से प्राप्त कर शादी का विवाह प्रस्ताव रखा, दो दिवसीय सम्मेलन की व्यवस्था आयोजक मंडल स्वाजातीय स्वर्णकार विकास समिति सीधी के द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से संपन्न कराई गई. समाज के लोगों की ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था समिति के द्वारा बहुत ही अच्छी रही जिसका समाज के लोगों ने सराहना की स्वर्णकार समाज द्वारा दो दिवसीय विराट भव्य वैवाहिक सम्मेलन में अपना सहयोग सराहनीय ढंग से हर क्षेत्र से प्रदान किया गया जिसके कारण दो दिवसीय वैवाहिक सम्मेलन का सफल समापन संपन्न हुआ। आगामी 19 फरवरी दिन रविवार को मैहर में स्वाजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति मध्य प्रदेश का चुनाव जिसमें पूरे समिति का निर्वाचन होना है वह 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक वोटिंग के माध्यम से चुनाव संपन्न कराया जाएगा जिसमें सभी मतदाताओं से वोट डालने के लिए मैहर चुनाव स्थल में पहुंचने की अपील समिति के द्वारा की गई है.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores