4अप्रैल 2022 को होली मिलन समारोह में सीसी रोड निर्माण की रखी थीं पार्षद अंकिता गुप्ता ने माग
सिरमौर विधानसभा के बैकुंठपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद अंकिता अरुण गुप्ता ने सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी निधी सिंह राजपूत के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहां की वार्ड क्रमांक 7 में बरौ चौक से दुर्गा मन्दिर रोड तक सड़क निर्माण की मांग को पार्षद ने 4 अप्रैल 2022 को होली मिलन समारोह में निर्माण की मांग को रखी थी इसके बाद 16/1/2023 को पत्र के माध्यम से भी सीएमओ बैकुंठपुर को अवगत कराया था आखिरकार पार्षद अंकिता अरुण गुप्ता द्वारा रखी मांगो ध्यान में रखते हुए सड़क की स्वीकृत मिली और टेंडर भी लग चुका है बहुत ही जल्दी इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा वही पार्षद अंकिता अरुण गुप्ता ने कहा की इस सीसी सड़क के निर्माण से व्यापारियों में एक खुशी का माहौल है वही इस सड़क निर्माण से 200 व्यापारियों की समस्या का समाधान हो गया है वही इससे अब लोगो का व्यापार भी बढ़ेगा वार्ड की जनता ने भी सिरमौर विधायक, सीएमओ निधी सिंह राजपूत, और पार्षद अंकिता अरुण गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया है.







Total Users : 13156
Total views : 32004