जवा तहसील अंतर्गत ग्राम सिगटी पुरवा में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। जिससे आसपास के इलाके में भी भक्ति की बयार बह रही है। द्विवेदी परिवार के राज बाबू,प्रेम बाबू द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत महापुराण के कथावाचक श्री शीतला महाराज जी ने भगवन्नाम की महिमा, नारायण कवच की महिमा, प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, नंदोत्सव की कथा का रसपान भक्तों को कराया गया। नंदोत्सव प्रसंग के दौरान कथा स्थल पर सभी रस्में भजनों एवं झांकियों के माध्यम से दर्शाई गई।
जिसका सभी भक्तों ने आनंद लिया। महिला श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाए और नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की पवित्र उद्घोष किया।






Total Users : 13153
Total views : 32001