पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशन में एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश भर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा चालू है। उसी तारतम्य में कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अभय मिश्रा के द्वारा रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा अंतर्गत रुपौली सहित कई गांवों में दौराकर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम किया गया ।
जहा पर युवाओं एवं ग्रामीणों का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है उस दौरान कई ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी दिलाई गई।कार्यक्रम के दौरान अभय मिश्रा ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार जन विरोधी, किसान विरोधी सरकार है भ्रस्टाचार, महगाई और बेरोजगारी चरम पर है कही कोई विकास नही हुआ है फिर भी लोगो को भटकाने के लिए जनता के पैसे को बर्बाद कर विकास यात्रा निकाली जा रही है। लेकिन हकीकत यही है विकास कही हुआ ही नही है सिर्फ योजनाओ के पैसों का बंटरवाट हुआ है इस सरकार में आम जनता पर महगाई, टैक्स, गुंडागर्दी, नशाखोरी का इजाफा हुआ है।






Total Users : 13153
Total views : 32001