Home विन्ध्य प्रदेश Maihar MAIHAR फर्जी स्वीकृति से संचालित हो रहा साईं डामर प्लांट,विभाग की साठगांठ से संचालित हो रहा नियम विरुद्ध प्लांट

MAIHAR फर्जी स्वीकृति से संचालित हो रहा साईं डामर प्लांट,विभाग की साठगांठ से संचालित हो रहा नियम विरुद्ध प्लांट

0
MAIHAR फर्जी स्वीकृति से संचालित हो रहा साईं डामर प्लांट,विभाग की साठगांठ से संचालित हो रहा नियम विरुद्ध प्लांट

मैहर के बरहिया में संचालित साईं डामर प्लांट बिना पंचायत स्वीकृति के संचालित हो रहा है,ऐसा खुलासा आरटीआई में बरहिया ग्राम के सचिव ने किया है,सचिव ने आरटीआई में जवाब दिया है सरपंच के लेटर पैड में जो स्वीकृति दी गई है डामर प्लांट संचालित करने की वो ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित नहीं है जो सरपंच के लेटर पैड में सचिव के हस्ताक्षर है ओ फर्जी है और लिखित में जानकारी दी सचिव के हस्ताक्षर नही है जो है वो स्वार्थ सिद्ध करने के उद्देश्य से फर्जी सचिव के हस्ताक्षर सरपंच के लेटर पैड में किए गए है,बताया जा रहा है cte 18/11/2022 तक था और डामर प्लांट 8/12/2022 को सीटीओ जारी किया गया,जबकि 7,12,22,तक साई डामर प्लांट संचालित था डेट बाय डेट की वीडियो फोटो प्रमाण शिकायतकर्ता का आरोप है पंचायत की एनओसी नही है और न ही साई डामर प्लांट के संबंध में कोई प्रस्ताव पारित किया गया,उसके बाद भी साई डामर प्लांट का संचालित होना कई विभागों को सवालों के घेरे में ले रहा है जिनकी सांठगांठ से साई डामर प्लांट का संचालन हो रहा है और लोगो की शिकायत के बाबजूद भी कार्यवाही नही होती,शिकायतकर्ता जय प्रकाश द्विवेदी ने माग की है की सचिव के फर्जी हस्ताक्षर की जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो,विभाग ने कार्यवाही न कि तो उनके द्वारा जल्द पुलिस को शिकायत दी जाएगी!

image 73

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!