परिवहन विभाग रीवा द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में चार ट्रक बिना दस्तावेज के चलते पाए गए जिनमें कोई भी वैध दस्तावेज मौजूद नहीं था और ना ही वाहन के परमिट फिटनेस पाए गए दस्तावेज़ की जांच करने पर वाहन क्रमांक MP 17 HH 32 26 जिस पर 231768 ₹ का मध्यप्रदेश शासन का मोटरयान कर बकाया पाया गया, इसके अलावा वाहन क्रमांक MP 19 HA 4399 पर भी 289044 ₹ का मोटरयान कर बकाया पाया गया। चेकिंग के दौरान ही 2 वाहन अन्य प्रांतों के थे जिनके नंबर CG 15 DJ 9058 एवं NL01AE 0359 भी चलते हुए पाए गए उक्त दोनों वाहनों में भी कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे। जांच के उपरांत इन वाहनों को जप्त परिवहन कार्यालय रीवा में लाकर सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। उक्त चारों वाहनों के प्रकरण निराकरण हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए गए जिस पर वाहन क्रमांक MP 17 HH 32 36 के द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया है और जिस पर लगभग ₹70,000 का चालान जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया है वित्तीय वर्ष 2022/ 23 समाप्ति की ओर है जिस पर कुछ ही दिन शेष बचे हैं और ऐसे वाहनों पर जांच अभियान ज्यादा जोर शोर से चलाया जा रहा है जिन पर मध्यप्रदेश शासन का मोटरयान का बकाया है एवं परमिट फिटनेस भी नहीं पाए जा रहे हैं इस कार्यवाही से परिवहन विभाग को लगभग 7 लाख के राजस्व के प्राप्त होने की संभावना है। कार्यवाही अभी निरंतर जारी रहेगी।







Total Users : 13156
Total views : 32004