रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत तराई क्षेत्र का है जहा पर खनिज विभाग रीवा और पुलिस के सह पर अवैध रूप से टमस नदी घाट से बालू उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है जिस बजह से शासन को लाखो रुपये की प्रति माह राजस्व की हानि हो रही है और संबंधित विभाग देखकर अनदेखा करते आ रहे है।

सूत्रों की माने तो इस समय दर्जनों से ज्यादा भंड़रा घाट से लेकर भुनगांव टमस नदी घाट तक खुले आम बालू का उत्खनन किया जा रहा है और कार्यवाही के नाम पर विभाग द्वारा लीपापोती की जाती है खनिज निरीक्षक रीवा से आते है फ़ोटो खींचते है,अज्ञात पर FIR दर्ज करते है लेकिन हक़ीकत में कार्यवाही नही की जाती है। इसी बजह से आज भी कई घाटो से उत्खनन जारी है और रात्रि दिन अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा है।

इस संबंध में जब भी खनिज अधिकारी रत्नेश कुमार दीक्षित को फोन लगाया जाता है तो उनके द्वारा फोन नही उठाया जाता है जब कभी उठाया भी जाता है तो बाईट के नाम पर फोन रख दिया जाता है और कार्यवाही की सही जानकारी नही दी जाती है इसी बजह से पूरे जिले में खनिज माफियाओ के हौशले बुलंद है, सवाल यही की आखिर अवैध पत्थर, बालू उत्खनन एवं परिवहन माफियाओं पर किसका संरक्षण प्राप्त है?क्या खनिज माफियाओ पर मौजूदा अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की जाएगी या यूं ही भ्रष्टाचार चलता रहेगा।







Total Users : 13156
Total views : 32004