रीवा पुलिस साइबर धोखा धडी से जागरूक होने के लिए लगातार प्रचार प्रसार कर रही है आपको बता दे कि साइबर के धोखा धडी का मामला जवा थाना क्षेत्र से आया है जहा युवक के यूनियन बैंक के खाते से 80 हजार रूपए की ठगी कर ली गई है आपको बता दे कि हरिश्चंद्र गुप्ता पिता अनसुइयां प्रसाद निवासी भुनगाव थाना जवा के पास 6/9/2023 को 9883391939 से भेजे गए लिंक को खोला तो यूनियन बैंक के खाते से पैसा कटते चला गया कुल 8 बार लिंक भेजा गया और पैसा 80 हजार रुपए खाते कट गए फरियादी ने बताया कि तकनीकी ज्ञान नही होने की वजह से मेरे साथ धोखा धडी की गई इस सम्बंध में जब बैंक में सूचना देने गया तो बैंक से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही गई जिस पर फरियादी ने थाने में सूचना दर्ज कराने की बात कही है वही युवक ने प्रशासन से साइबर धोखा धडी का शिकार हुए 80 हजार रुपए वापस दिलाए जाने की मांग की है.