कार्य में लापरवाही पाए जाने पर नीवा ग्राम पंचायत सचिव पर गिरी गाज हुए निलंबित
जवा जनपद अंर्तगत ग्राम पंचायत नीवा में पदस्थ सचिव रजनीश मिश्रा आखिरकार राजनीत का शिकार हो गए आपको बता दे कि 363410 रुपए की वित्तीय अनिमितता की शिकायत की गई थी जिसमें पंचायत निर्वाचन व्यवस्था पंचायत भवन की पुताई अलमारी कुर्सी के नाम पर भुगतान किया गया जबकि कुर्सी अलमारी पंचायत भवन में नही है सोख्ता गड्ढा निर्माण शौचालय निर्माण स्कूल परिसर नीवा बाउंड्री वॉल निर्माण टैंकर रिपेयरिंग इत्यादि कार्यों में वित्तीय अनिमितता पाई गई जिसमे जनपद सीईओ जवा ने कार्यवाही के लिए पत्र जिला पंचायत रीवा भेजा था जहा जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत भर्ती एवम सेवा नियम 2011 के तहत प्रतिकूल कदाचरण की श्रेणी में आता है अतः रजनीश मिश्रा को सचिव ग्राम पंचायत नीवा जनपद जवा को उपरोक्त आरोप के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.







Total Users : 13156
Total views : 32004