ग्राम पंचायत चौखंडी की सरपंच और सचिव ने कार्यक्रम में आम जनता से शामिल होने की अपील
रीवा जिले के जवा जनपद अंर्तगत ग्राम पंचायत चौखंडी में 11 फरवरी को विकास यात्रा में जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहू लाल सिंह, सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल सहित भाजपा के नेता और कई प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी इस विकास यात्रा के कार्यक्रम में समरसता भोज का भी ग्राम पंचायत ने अयोजन कर रखा है वही चौखंड़ी की सरपंच अनीता रामनाथ सोनी सचिव सुरजीत सिंह जीआरएस अतुल साहू ने ग्राम पंचायत की जनता के साथ साथ आस पास की जनता से इस विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की साथ समरसता भोज में भी सम्मिलित होने की आम जनता से अपील की है.






Total Users : 13153
Total views : 32001