पंकज द्विवेदी निवासी लूक द्वारा बीपीएल के सम्बन्ध में सीएम हेल्पलाइन में की गई थी शिकायत
जवा अंतर्गत पंकज द्विवेदी निवासी लूक द्वारा सीएम हेल्पलाइन क्रमांक 20610945 मोबाइल नंबर 9109661945 से बीपीएल के सम्बन्ध में शिकायत की गई थीं जबकि तहसीलदार उमेश तिवारी द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार का आवेदन तहसील में नही दिया गया है उक्त बात की पुष्टि नायब तहसीलदार ने शिकायकर्ता के बात से भी पुष्टि किया है शिकायतकर्ता किसी भी प्रकार का आवेदन न्यायालय में पेश नही किया है वही सीएम हेल्पलाइन की झूठी शिकायत करने पर तहसीलदार उमेश तिवारी ने थाना अतरैला को पत्र लिख कर इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही है.







Total Users : 13156
Total views : 32004