रीवा जिले के क्षेत्रीय परिवहन विभाग रीवा का है जहा पर आप देख सकते है कि कार्यालय के अंदर ही दीवालों में अधिकारी कर्मचारी थूकदान बना कर बैठे रहते है जो कार्यालय का शोभा बढ़ा रहे है लेकिन परिवहन अधिकारी को इस बात की जानकारी ही नही है क्योंकि वो कभी कार्यालय शायद पहुचते ही नही है,
पहुचे भी कैसे जब उन्हें अवैध बसूली से फुरसत हो तब ना? एक तरफ भारत सरकार हर माह स्वच्छता अभियान के तहत करोड़ो खर्च कर स्वच्छता अभियान चला रही है और दूसरी तरफ ये नजारा है आरटीओ कार्यालय रीवा का है जो स्वच्छता अभियान की खुले आम धज्जिया उड़ा रहे है लेकिन संबंधित अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। कार्यालय में जब भी जाओ कभी परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी नही मिलते है और न ही किसी का फोन उठाने की रुचि रखते है चाहे वो व्यक्ति किसी समस्या में क्यो न हो।








Total Users : 13154
Total views : 32002