Home विन्ध्य प्रदेश Maihar SATNA विशाल शोभायात्रा के साथ हजारों की संख्या में कलश यात्रा में शामिल हुए मैहर शहरवासी

SATNA विशाल शोभायात्रा के साथ हजारों की संख्या में कलश यात्रा में शामिल हुए मैहर शहरवासी

0
SATNA विशाल शोभायात्रा के साथ हजारों की संख्या में कलश यात्रा में शामिल हुए मैहर शहरवासी

राष्ट्रीय वक्ता आचार्य श्री धीरेन्द्र जी महाराज श्री त्रिपुरसुन्दरी वेद गुरुकुलम दिल्ली के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

जीतनगर में संचालित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 08 से 15 फरवरी 2023 तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन स्वामी नीलकंठ विद्यापीठ स्कूल, श्वेता नगर जीतनगर मे किया जा रहा है। मुख्य यजमान डॉ रामेश्वर प्रसाद तिवारी सेवा निवृत प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मैहर होंगे तथा कथा वाचक के रूप में व्यास पीठ पर विराजमान होंगे राष्ट्रीय वक्ता आचार्य श्री धीरेन्द्र जी महाराज श्री त्रिपुरसुन्दरी वेद गुरुकुलम दिल्ली के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का लाभ जनमानस को प्राप्त हो रहा है।
कथा का शुभारंभ 08 फरवरी 2023 को प्रातः 02:30 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ हजारों की संख्या में मैहर शहरवासी जनप्रतिनिधि एवं साधु-संतों के साथ शामिल हुए। कलश यात्रा हनुमान जी स्वामी मंदिर जीतनगर से शुरू होकर मैहर-सतना मुख्य मार्ग से होते हुए कथा स्थल स्वामी नीलकंठ विद्यापीठ स्कूल श्वेता नगर (जीतनगर) मे गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकालने के बाद विधि विधान से कलश स्थापना का कार्यक्रम किया गया तदुपरांत, कथा आयोजक डॉ शैलेश तिवारी “शैलू” तथा परिवारजनों ने जानकारी देते हुए बताया की इस पवित्र आयोजन के मार्गदर्शक तथा प्रेरणास्त्रोत अनंत श्री विभूषित श्रीमद जगद्गुरु श्री श्री 1008 श्री रोहिणीश्वर प्रपन्नाचार्य जी महाराज पीठाधीश्वर पुरानी लंका, चित्रकूट धाम का आशीर्वाद प्राप्त होगा। उन्होंने बताया की 08 से 15 फरवरी 2023 तक प्रत्येक दिन सुबह 08 से 12 बजे तक हवन पूजन होगा और दोपहर 02:30 से शाम 06:30तक श्रीमद् भावगत कथा का आयोजन तथा क्षेत्र के धर्मज्ञों तथा संत समाज द्वारा आशीर्वचन प्रदान किया जायेगा ।

image 44


डॉ शैलेश तिवारी “शैलू” तथा तिवारी परिवार ने सभी नगर वाशियों तथा ग्राम वाशियों से जगत जननी भगवती माँ शारदा मैहर एवं जगत जननी माता जानकी मईया पुरानी लंका, चित्रकूट धाम तथा परम पिता परमेश्वर की कृपा से हो रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधार कर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में हर्षोल्लाष तथा उत्साह के साथ सहभागी होने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!