घटना में प्रयुक्त देशी 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 2 कारतूस एवं 2 मोटर सायकिलें जप्त
नाम पता गिरफ्तार आरोपी:- यश तिवारी पिता दिनेश तिवारी 20 वर्ष निवासी गढ़ा रेल्वे फाटक रायल अस्पताल के पीछे थाना मदनमहल, अंकित उर्फ बूंद गुर्जर पिता स्व. मनोहर गुर्जर 19 वर्ष निवासी रेल्वे क्रासिंग रायल अस्पताल के सामने दुर्गा मंदिर के पीछे थाना लार्डगंज, लकी पटेल पिता राजकुमार पटेल 20 वर्ष निवासी कछपुरा ब्रिज बीएल मैरिज गार्डन के पास थाना लार्डगंज जप्ती- देशी 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 2 कारतूस एवं 2 मोटर सायकिलें ।
घटना विवरण- थाना संजीवनीनगर में दिनांक 7-2-23 की रात लगभग 1 बजे चेतराम पटैल उम्र 52 वर्ष निवासी गंगानगर संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ठेकेदारी करता है दिनांक 6-2-23 की रात लगभग 11-30 बजे घर में खाना खा रहा था उसका परिवार भी घर के अंदर था तभी उसे घर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी वह पत्नी के साथ घर के बाहर देखा तो वहां पर कोई नहीं था उसने आसपास देख घर के सामने रोड पर 2 कारतूस एवं एक खाली खोखा पड़े थे उसके बाद उसने अपनी गाड़ी रेनाल्ट ट्रीबर में देखा तो नम्बर प्लेट में एक छेद था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर के सामने आकर फायर किया है फायर करने से उसकी गाड़ी में गोली लगने से छेद हुआ है। रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 47/23 धारा 336 भादवि का अपराध पंजीब़द्ध कर विवेचना में लिया गया। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि घटना के समय चेतराम का छोटा बेटा अर्जुन पटेल घर के बाहर बरामदे में खड़ा था जिसने घटना के संबंध में बताया कि 02 मोटर साइकल पर सवार व्यक्ति उसे देखकर आए जिनमें से एक की मोटर साइकल नीले रंग की पल्सर थी जिस पर पीछे की नंबर प्लेट पर गुर्जर लिखा हुआ था एवं दूसरी गाड़ी को देख नही पाया था । मोटर साइकल सवार व्यक्तियो ने उसे देखकर उसके ऊपर हत्या करने की नियत से फायर किए जिससे वही खड़ी कार की डिक्की एवं दीवार में गोली के छर्रे लगे है। प्रकरण मे धारा 307,34 भादवि का ईजाफा किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री शशांक (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री शोभना मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित ठीम द्वारा पतासाजी करते हुये संदेही यश तिवारी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर यश तिवारी ने बताया कि उसने एवं मुक्कू उर्फ मुकेश पटेल, बूंद उर्फ अंकित पटेल, लकी पटेल ने दिनाँक 06.02.23 को साथ में शराब पी तथा रात लगभग 11 बजे वह बूंद की नीले रंग की पल्सर मोटर साइकल में एवं मुक्कू और लकी पटेल जिक्सर मोटर साइकल से घूमने निकले थे, बड्डू उर्फ अंकित पटेल दिसंबर में जब वह जेल से छूटा था तो उसे जेल गेट से उठाकर ले गया था और उसके साथ मारपीट किया था उसे बड्डू से बदला लेना था, उसने मुक्कू पटेल को बदला लेने के बारे मे बताया तो मुक्कू ने कहा कि मुझे भी बदला लेना है, हम लोग 02 मोटर सायकिलों से मुक्कू पटेल की पिस्टल एवं बूंद उर्फ अंकित के एक देशी कट्टे को लेकर बड्डू पटेल के घर के पास उसके घर वाले जो भी दिखे को मारने के लिए पहुचे, बड्डू पटेल के घर के सामने आकर उसने पिस्टल निकाल कर गोली चलाई, गोली नही चली तो बूंद उर्फ अंकित ने कट्टा निकाल कर चलाया फिर गाड़ी घुमाकर वापस आकर उसने पिस्टल से फायर किया फायर नही हुआ तो उसने मैग्जीन निकालकर ठीक कर वापस फायर किया उस समय बड्डू का भाई वही खड़ा था जिस पर उसने गोली चलाई लेकिन गोली वही खड़ी कार में लगी फिर हम सभी वहाँ से भाग गए । बाद में पिस्टल उसने मुक्कू पटेल को दे दी थी ।







Total Users : 13156
Total views : 32004