Home विन्ध्य प्रदेश Maihar SATNA : विकास यात्रा के बहाने फिर जन-जन तक पहुंचेगी शिवराज सरकार

SATNA : विकास यात्रा के बहाने फिर जन-जन तक पहुंचेगी शिवराज सरकार

0
SATNA : विकास यात्रा के बहाने फिर जन-जन तक पहुंचेगी शिवराज सरकार

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में भी सरकार की विकास यात्रा निकालने जा रही है,इन यात्राओं के बहाने भाजपा की सरकार विधानसभा चुनाव से 10 महीने पहले ही जिले की हर गली, हर सड़क कवर करेगी। विकास यात्रा सरकार द्वारा निकाली जाएगी जिसका खर्चा कहा से कैसे वहन होगा इसे भली भाति सभी लोग जानते है,सरकार के पास लोगो के टैक्स से पैसा पहुंचता है और सरकार लोगो के वोट से बनती है उसके बाद जो नेता बनते है कैसी फ्री सुविधा लेते है और दिन प्रतिदिन कागजों में गरीब और हकीकत में अमीर बनते जाते है,हमारे यहां नेता गिरी एक व्यवसाय बनते जा रहा है! प्रदेश में अब शिवराज सरकार विकास यात्रा निकलेगी,लोगो की मांग है सरकार अगर निष्पक्ष है जनता की हितैसी है तो जनता के सवालों का जवाब देने सभी विभाग के अधिकारी मंत्री गली गली जनता के बीच जाए न की किसी दल के विशेष लोग जिन्हे सिर्फ अपना प्रचार प्रसार करना आता हो!
शिवराज सरकार के अधिकारियों की देखरेख में मैहर की जनता के मौलिक अधिकारो का हो रहा हनन
वर्तमान सरकार भले बड़ी-बड़ी बातें करें लेकिन दिन प्रतिदिन प्रदेश के लोग भ्रष्टाचार के आदि होते जा रहे है, हम बात मैहर की करेंगे जहां सरेआम आम जनता के मौलिक अधिकारों का हनन होता है,सरकार में बैठे लोग जन सेवा के नाम पर जनता के टैक्स के पैसों से अपनी और अपनो की जरूरत आसानी से पूरी कर लेते है सभी निर्माण कार्य सहित हर जगह भ्रष्टाचार है भू माफियाओं का बोल बाला है शिकायत के बाद कार्यवाही नही होती!..वही 17-18 वर्ष पहले सरकार और लोगो के बीच पारदर्शिता लाने के लिए आरटीआई कानून बना था जिसे जमीनी स्तर पर सरकार आज तक नही उतरवा पाई क्यों कि मंचो पर खुद को ईमानदार कहने वालो की कही पोल न खुल जाए,मैहर के सबसे बड़े प्रभावी शासकीय अधिकारी के कार्यलय में आरटीआई आवेदन में जवाब नही दिया जाता और अपील के बाद भी जवाब नही दिया जाता!कैसा विकास जनता के बीच होना चाहिए कैसी विकास गाथा का महिमा मंडन अब प्रशासन के लोग करेगे यह देखना अब बड़ा ही दिलचस्प होगा| विकास यात्रा में लोगो के बीच अधिकारी मंत्री जाए जो जनता से संवाद कर आगे जन हित प्रदेश हित में कदम उठा सके!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!