ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
वालीवाल के खेल का एक अलग ही आनंद देखने को मिलता है : विधायक सिरमौर
तराई अंचल के अतरैला मे आदर्श उच्च. माध्य विद्यालय अतरैला मे तीन दिवसीय 01फरवरी से शुरू होकर 03 फरवरी 2023 को भव्य गरिमामय समारोह के साथ स्वामी नरसिंह महराज स्मृति अखिल भारतीय बलीबल प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसकी विजेता मुगलसराय रेलवे ने हरियाणा को 3- 1 सेटों के अंतर पर पराजित कर खिताबी विजेता बनी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिरमौर विधान सभा के विधायक युवराज दिव्यराज सिंह रहे अध्यक्षता नगर परिषद सिरमौर के पूर्व अध्यक्ष ने की विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिवबलाक पाण्डेय चंद्रमणि मिश्रा रमेश सिंह कर्चुली प्रवल पाण्डेय ओमप्रकाश उर्मलिया रामभवन पाण्डेय अखिलेश सिंह आदि मांचासीन रहे। समारोह के शुभारंभ अवसर मे मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा बाबा नरसिंह दास एवं मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्पण कर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की वालिकाओं ने स्वागत गीत एवं मां सरस्वती की वंदना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिया। समारोह में तराई अंचल के पत्रकारों एवं यशवंत सिंह पूर्व राष्ट्रीय बालीबाल खेलाड़ी सुदर्शन तिवारी पूर्व क्रीड़ा अधिकारी को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में लगातार 16 वर्षों से बलीबाल स्पर्धा अंतरराज्यीय अयोजन के लिए अयोजन समिति को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा खेल स्वास्थय के लिए जितना महत्वपूर्ण है उतना ही समाज के लिए सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है खेल के मैदान में खिलाड़ियों के बीच ना जाति होती है ना धर्म होता है ना वर्ग होता है केवल खिलाड़ियों की खेल कुशलता और खेल का दायित्व होता है दर्शक भी खेल कला और खेल कुशलता को अपनी तालियों से नवाजते है मै इस स्पर्धा में शामिल हुए समस्त टीमों समस्त खिलाड़ियों को शुभ कामना देता हूं वो अपनी खेल कला से देश का नाम दुनिया में रोशन करें विजेता एवं उप विजेता टीमों को उनके अच्छे खेल के लिए साधुवाद देता हूं अध्यक्ष्ता कर रहे राम सज्जन शुक्ला ने अयोजन समिति आयोजन में शामिल सभी टीमों सभी दर्शकों को साधुवाद देते हुए निरंतर सफल आयोजन की कामना की। अयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद पयासी ने समस्त अतिथियों टीमों खिलाड़ियों एवं दर्शकों को के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर आयोजक सचिव एसएन मिश्रा, कोषाध्यक्ष आचार्य सुरेश तिवारी, सुनील द्विवेदी, शुभम मिश्रा, मनीष गुप्ता, घनश्याम यादव (सचिव), शिवम गौतम, नरेंद्र यादव, प्रदीप पाण्डेय, पुनीत पाण्डेय, पुष्पराज सिंह परिहार, लवलेश मिश्रा, वीरेंद्र यादव, जितेंद्र वर्मा, दिग्विजय सिंह यादव, सुंदरम गौतम, मोहन श्री कृष्ण, अंशू मिश्रा, अंशुमान गुप्ता, शिवेश द्विवेदी, अक्षत द्विवेदी, सनत कुमार उपाध्याय आदि सहयोगी जन उपस्थित रहे।