मैहर मां शारदा देवी मंदिर से बिना दर्शन किए लौट रहे सुबह से रोपवे की टिकट लिए दर्शनार्थी। हर में देवी जी मंदिर स्थित रोपवे में वीआईपी का उमड़ा जनसैलाब। किशी भी समय पुलीस व्यवस्था नहीं होने के कारण लडाई झगड़ा जैसी बन सकती हैं परिस्थिति। मिली जनकारी के मुताबिक रोपवे प्रबंधन सहित स्थानीय प्रशासन नही किया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. वही रोपवे प्रबंधन टिकट बेचने में मदमस्त के साथ पुलीस व्यवस्था नहीं होने के कारण परिस्थिति निर्मित बनी। जबकि देखा जाए तो समय रहते उचित व्यवस्था की जाती तो दर्शनार्थी को मां शारदा के दर्शन किए बिना लौटना नहीं पड़ता। लेकिन अभी भी सवाल बना हुआ है की रोपवे प्रबंधन क्या मां शारदा देवी मंदिर आने वाले भक्तों से किसी साजिश के तहत खिलवाड़ तो नही कर रहा.







Total Users : 13156
Total views : 32004