विदिशा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान और किसान कल्याण सम्मान निधि के संभाग स्तरीय आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से एसएटीआई कॉलेज के हेलीपैड पर उतरे. इसके बाद कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, सांसद रमाकांत भार्गव, विदिशा जिले के भाजपा विधायक गंजबासौदा श्रीमती लीना जैन, शमशाबाद विधायक श्रीं राज श्री, विधायक कुरबाई हरिसिंह, विधायक सिरोंज उमाकांत शर्मा, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जादौन जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश अध्यक्ष और संसद में भी जनता को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान भोपाल संभाग और सागर संभाग के तमाम जिलों के हितग्राही भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे. करीब 1 से सवा लाख की जनता और कार्यकर्ताओं द्वारा यहां मौजूद रहे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, जिला प्रशासन ने यह आयोजन काफी अच्छे तरीके से किया है. उन्होंने मंच से ही जिला प्रशासन की तारीफ की. मुख्यमंत्री द्वारा वनक्लिक के माध्यम से प्रदेश के तमाम किसानों के खाते में उनकी सम्मान निधि भी सीधे डाली गई. वहीं मंच पर सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया.