पठारी। श्री बालाजी धाम बढ़ो में 51 कुंडीय संकट मोचन श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी ऐतिहासिक 1 किमी लंबी कलश यात्रा निकाली गई। जिसने 5 घंटे में 6 किमी का सफर तय किया। भव्य कलश यात्रा में महामंडलेश्वर, श्री महंत और साधु संत शाही सवारी पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए। बढ़ोह और पठारी अवधपुरी जैसी सजी नजर आ रही थी। घर घर द्वार द्वार पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा में हजारों पैदल श्रद्धालुओं के अलावा रथ, घोड़ा, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर ट्राली, ऑटो सहित कई वाहन शामिल थे।
नगर के समीपस्थ ग्राम बड़ोह में धूनी वाले बाबा और कुटी वाली बाई की तपोभूमि श्री बालाजी धाम मैं 51 कुंडी संकट मोचन श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 9 फरवरी तक आयोजित वाले इस विशाल महायज्ञ की कलश यात्रा श्री हनुमान जी और धूनी वाले बाबा कुटी वाली बाई की विशेष पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुई। जो श्री बालाजी धाम से सौभाग्यवती महिलाएं अपने सर पर मंगल कलश धारण कर कलश यात्रा प्रारंभ होकर बड़ोह के मुख्य मार्गों और देव स्थलों में माथा टेक कर नगर पठारी पहुंची। जो श्री करेली धाम, तालाब रोड, मुख्य बाजार, श्री राम जानकी राज मंदिर, बस स्टैंड, श्री राधाकृष्ण पोद्दार मंदिर, बड़ी माता मंदिर, श्री राम जानकी साहू समाज मंदिर, श्री हरछठ माता मंदिर, तहसील प्रांगण, श्री कुटकेश्वर मंदिर, श्री करेली धाम होते हुए श्री बालाजी धाम पहुंची।
अवधपुरी बनी बडोह पठारी
2 दिन से चल रही कलश यात्रा की तैयारी को लेकर पठारी और बड़ोह को अवधपुरी जैसा सजाया गया। घर घर द्वार द्वार रंगोली सजाई गई। वहीं गली गली चौराहे चौराहे पर तोरण द्वार और भगवा ध्वज लगाकर सजाया गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आकर्षक मनमोहक फ्लेक्स सजाकर अतिथियों का स्वागत किया। यात्रा के दौरान जयघोष और संकीर्तन से आकाश गूंज रहा था।
पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
कलश यात्रा के दौरान जगह जगह घर घर द्वार द्वार पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। वहीं श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत कथा महापुराण और शोभायात्रा में शामिल साधु-संतों की पूजा अर्चना और आरती उतार कर धर्म लाभ लिया। जगह जगह कलश यात्रा के स्वागत का प्रबंध था। कलश यात्रा में लगभग दो दर्जन शाही सवारी रथ, एक दर्जन घोड़े और भारी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली, कार, ऑटो और अन्य वाहन शामिल थे।शोभायात्रा में श्री बालाजी धाम के श्री महंत विष्णु दत्त जी महाराज, मल्हारगढ़ श्री महन्त रामगोपाल दास जी महाराज, कथा प्रवक्ता सुखदेव जी महाराज वृन्दावन, कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, मेला समिति अध्यक्ष बलराम सिंह यादव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, केंद्रीय मंत्री निज सचिव कप्तान सिंह यादव, सरपंच विपेंद्र सिंह चौहान, के साथ नगर व क्षेत्र के संकीर्तन मंडल, भजन मंडली, विभिन्न हिंदू एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित हजारों श्रद्धालु शामिल थे।