रीवा जिले के अतरैला थाना में पदस्थ रहे प्रधान आरक्षक अनिरुद्ध मिश्रा के सेवा निवृत्त होने पर थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमे थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने प्रधान आरक्षक को साल श्रीफल से सम्मानित किया वही प्रधान आरक्षक ने कहा कि अतरैला पुलिस स्टॉप द्वारा जो भरपूर सहयोग मिला मैं सभी लोगो का तहेदिल से आभार प्रकट करता है अतरैला क्षेत्र की जनता ने जो हमे प्यार और सम्मान दिया उनका भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं इस मौके पर अतरैला थाना के पुलिस स्टॉप के सभी सदस्यों ने सेवा निवृत्त होने पर माल्यार्पण से सम्मानित किया इस मौके पर प्रधान आरक्षक हरि प्रसाद प्रधान आरक्षक शिलाध्वज सिंह प्रधान आरक्षक ओपी रावत आरक्षक केपी सिंह आरक्षक सूरज सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.






Total Users : 13153
Total views : 32001